शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को लेकर आंदोलित महिलाओं ने मंगलवार को प्लांट के अंदर घुस कूड़ा निस्तारण कार्य को बंद करा दिया। इसके बाद उन्होंने प्लांट के अंदर ही धरना प्रदर्शन पर बैठ गई। उन्होंने प्लांट में कार्य कर रही जेसीबी मशीनों को भी बाहर निकाल दिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि बीते पांच माह से प्लांट बिना एनओसी के संचालित हो रहा है। नियम विपरीत प्लांट के संचालन के बावजूद प्रशासन प्लांट संचालित करने वाली कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिना एनओसी के क्षेत्रीय लोग प्लांट को संचालित नहीं करने देंगे। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्लांट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सीज करने की मांग की। जब तक प्लांट अन्यत्र शिफ्ट नहीं हो जाता क्षेत्रीय लोगों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
प्रदर्शन करने वालों में सपना शर्मा, नीतू बिष्ट, सुमाली बिष्ट, पुष्पा नेगी, रामप्यारी जुयाल, किरन रावत, ऊषा चौहान, आशा चौहान, कुसुम भट्ट, ममता त्यागी, आशा रावत, बीना बमराड़ा, सुशीला सेमवाल, सुमित्रा रावत, पूनम पंवार, राखी झा, निशा दास, कुमकुम चौधरी, शिवा नेगी, दीपा जोशी, विनिता रावत, नीति पंवार, संतोषी रावत, दीपा सगोई, ज्योति चौहान, सीमा भट्ट, वंदना रावत, नीमा जोशी, रेखा भट्ट, रेबा जुयाल, जितेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह तोमर, संजीव चौहान, प्रेम सिंह नेगी, गणेश रतूड़ी, राहुल कुकरेती, सतपाल धानिया, राजेे शर्मा, राशिद पहलवान आदि मौजूद रहे।